जयपुर। नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में सभी ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अन्जाम देना कबूला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि गिफ्तार आरोपी सोनू उर्फ फरदीन (20), इमरान (19) व बंटी (19) है और सभी शास्त्री नगर के रहने वाले है। सोनू पूर्व में भी मोबाइल छीनने की वारदातों में जेल जा चुका है और शातिर किस्म का नकबजन है। पुलिस ने नकबजनों से चोरी का माल समेत वारदात के दौरान प्रयुक्त ली गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
वारदात का तरीका- पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने में आया कि तीनों के इलाके में बाइक से घूम कर सूने मकानों की रैकी करते और बाइक का नम्बर बदल कर रात्रि के समय वारदात को अन्जाम देते। नकबजनी की वारदात मौज- मस्ती व घूमने – फिरने का शौक पूरा करने के लिए करना बताया।
Leave a Reply