टोंक/मालपुरा । पिछले दिनों कावड यात्रा में एक समुदाय विशेष द्वारा किये गए पथराव एवं अगले दिन तिरंगा यात्रा में फिर से किये गए पथराव के बाद लगाये गए कर्फ्यू में अब ढील दिये जाने से हालात तो सामान्य से दिखने लगे हैं लेकिन अभी तक भी तनावपूर्ण स्थिति हैं ।
वही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मालपुरा में ही डेरा डाले हुए हैं तथा भारी पुलिस जवान सहित एसटीएफ को तैनात किया गया हैं। वहीं ड्रोन कैमरे से मालपुरा कस्बा में नजर रखी जा रही हैं।
जिले के मालपुरा कस्बा में मंगलवार को सात घण्टे की कर्फ्यू में ढील दी गई जिस दौरान दोंनो ही समुदाय के लोगो ने अपनी दुकाने खोली वहीं दिनचर्या सामान्य रही । जहां मंगलवार को बाजारों में दुकानेा में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज ख्ंागाले गए साथ ही ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई।
पुलिस ने अब तक तीन मामलों में तीस से अधिक आरेापियों की गिरफतारी की गई हैं। पुलिस ने संवारिया में एक धार्मिक स्थल में की गई छेडछाड के दो नामजद आरोपियों को गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया जहां से दोंनो को जेल भेजा गया हैं।