टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने किए कल्याण जी के दर्शन
मालपुरा / डिग्गी ( मनोज टाक )। तीर्थ स्थल डिग्गी में दूर दराज से आ रही पर यात्राओं का सिलसिला अभी भी जारी है । आज श्योपुर मध्य प्रदेश से आई पदयात्रा में करीब 15000 पदयात्री डिग्गी पहुंचे DJ के धुन पर भजनो पर पदयात्रा का काफिला नाचते ,गाते, झूमते श्री जी के जयकारों के साथ श्री कल्याण मंदिर पहुंचा। मंदिर पहुंचने पर सभी पद यात्रियों ने ढोंक लगाकर मांगी खुशहाली की मन्नत ।
https://youtu.be/ivMZB2KMOrA
वहीं इस दौरान पुजारी विजय नारायण शर्मा ने ध्वज की पूजा अर्चना करने के बाद निशान ध्वज को पदयात्रियों ने चढ़ाया मंदिर पर। वही पदयात्रा का काफिला धोली गेट पहुंचने पर सरपंच प्रेम कुमार डांगी , मदन सिंह सहित ग्रामीणों ने पद यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।
इनका भी किया स्वागत कल्याण समिति जिला अध्यक्ष वीपी सिंह सोई, श्योपुर (मध्य प्रदेश ) उपाध्यक्ष शंकर लाल बंजारा, भुवनेश उतनवाड, बाबू लाल मीणा , सचिव एडवोकेट राजीव मीणा , कोषाध्यक्ष दीनबंधु मीणा सोपा , पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जावदेश्वर ,जगदीश गर्ग श्योपुर , विधायक दुर्गालाल , विजय कुंज बिहारी सर्राफ , पूर्व जनपद अध्यक्ष मलखान सिंह जैनी।
सवाई माधोपुर से भी आई पदयात्रा। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने किए कल्याण जी के दर्शन।