निवाई (विनोद सांखला) । रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक व पूर्व राज्य खादी ग्रामो बोर्ड के चेयरमैन( राज्य मंत्री) व अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्व. शंभू दयाल बड़गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथ रविवार को शिवाजी पार्क के पास शनि मंदिर मैं वरिष्ठ भाजपा नेता नाथू सिंह किराड के सानिध्य मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार उपतहसील दतवास में पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद सांखला बड़ागाँव के नेतृत्व में बड़गुर्जर को श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें दीप प्रज्वलित वह माल्यार्पण दामोदर चतुर्वेदी द्वारा किया गया व पुष्प समर्पित ने भाजपा के शहर उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन, निवाई शहर महामंत्री व पार्षद रतनदीप गुर्जर, महामंत्री मनोज पाटनी ,पार्षद सरोज किराड ,युवा अध्यक्ष नरेश परिडवाल ,
जिला अध्यक्ष मुकेश परिडवाल , रामफूल भाटी, राधेश्याम शर्मा ,सुरेंद्र दाधीच ,कालू सैनी, घनश्याम सैनी ,लाला सैनी ,उदाराम सैनी ,गुलाब गोड, चिरंजीलाल मल्होत्रा, राजकुमार टेपण, नाथू ,रामफूल सैनी ,संजय परिडवाल ,नरेश परिडवाल ,सुरेश जयसवाल ,सुनील किराड, रामअवतार सोनी ,कमलेश किराड रामनिवास सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहित खटीक समाज के लोगों ने बड़गुर्जर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं श्री बड़गुर्जर जी को याद किया गया।