शौच करने गई युवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
आरोपितों के खिलाफ पुलिस नही कर रही कार्रवाई
पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। दत्तवास थानान्तर्गत निवासी एक युवती ने कुछ युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपितों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुची। पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। पीडि़ता ने बताया कि 9 जून 2018 की रात्री को वो खेत मैं शौच करने गई थी। वहां पहले से द्यात लगाकर बैठे मुजाहिद, मजीद, जगमाल, मुंशी व चांद निवासी ललवाड़ी ने पीडि़ता के मूंह पर कपड़ा ठूंसकर जीप में डाल लिया। आरोपित पीडि़ता को बंधक बनाकर ले गए। रास्तें में आरोपितों ने पीडि़ता को जबरदस्ती मीठाई में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इससे पीडि़ता अचैत हो गई। 2 दिन बाद हौश आने पर पीडि़ता ने खूद को पीपलू तहसील के ग्राम हांडी गांव निवासी गुलाब बंजारे के मकान में पाया। पीडि़ता के शौर मचाने पर मुजाहिद, मजीद, जगमाल, मुंशी आदि ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 12 जून को मौका देखकर पीडि़ता ने पड़ोस के एक घर में जाकर अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। घटना को लेकर पीडि़ता के पिता ने दत्तवास थाना में मामला दर्ज करवाया है। बावजूद इसके पुलिस आरोपितों के विरूद्व कोई कार्रवाई नही कर रही है। पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।