Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi / वुज़ू का सही तरीका 

Sameer Ur Rehman
5 Min Read
Wazu Ka Sahi Tarika In Hindi

                         बिस्मिल्लाहिर्रहमन्निर्रहीम

Wuzu Ka Sahi Tarika : नमाज़ पढ़ने से पहले नमाज़ के लिए पाकीज़गी (पाक साफ़ होना) ज़रूरी है। नमाज़ दुरूस्त होने के लिए (हद्से अक्बर यानी गुस्ल फर्ज होना हद्से असग़र यानी वुजू फ़र्ज़ होना) गुस्ल और वुज़ू से पाक होना फ़र्ज़ है। यहाँ पहले वुज़ू का तरीक़ा बयान कर रहे हैं क्योंकि | गुस्ल में भी वुज़ू किया जाता है।Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi

  वुज़ू का तरीक़ा Wuzu Ka Sahi Tarika

Wuzu Ka Sahi Tarika : क़ुरआन पढ़ने इबादत करने या नमाज़ पढ़ने की ग़रज़ से वुज़ू करना ज़रूरी है किसी पाक बरतन में पानी लेकर बैठे और सबसे पहले नीयत करके बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़कर दोनो हाथों को गट्टों तक तीन बार धोएं और फिर तीन बार कुल्ली करें (हर बार नये पानी से कुल्ली करें) और दांतों को साफ करें।

अगर मिस्वाक न हो तो उंगलियों ही से दांत साफ़ करे ताकि कोई रेशा वग़ैरह खाने का दांतों में न भरा न रह जाए फिर दाहिने हाथ से  यानि सीधे हाथ से पानी तीन बार नर्म जगह तक नाक में पहुंचाएं।Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi

हर बार नया पानी ले और उल्टे हाथ से यानि बायें हाथ से नाक साफ करें और हाथ धो डाले फिर तीन बार हाथ में पानी लेकर माथे से ठोढ़ी और कान के पीछे की लौ तक धोएं।

अगर दाढ़ी घनी हो तो पानी उस की जड़ों तक पहुंचाएं। ताकि कोई जगह सूखी न रह जाए। दाहिने और बांए हाथ को कुहनियों तक धोएं और तीन बार पानी बहाएं अगर हाथ की उंगली में छल्ला या अंगूठी है या हाथ में चूडियां वगैरह पहने है।

तो उस को अच्छी तरह घुमा दे ताकि हर जगह पानी पहुंच जाए कोई  सूखी जगह न रह जाए फिर पूरे सर को मसह करें और दोनो हाथ की कलिमा वाली उंगली कानो के सूराख में डाल कर अंगूठा कान के चारो तरफ घूमा दे फिर गरदन पर उल्टे हाथ फेरे, फिर दाहिने हाथ की उंगलियां बांए हाथ की उल्टी तरफ ख़िलाल करते हुए कुहनी तक ले जाए, फिर कुहनी से सीधी तरफ वापस हो और उल्टे हाथ की हथेली पर खत्म करें, फिर इसी तरह से दाहिने हाथ में करें, इस के बाद दाहिने पैर को तीन बार धोएं फिर इसी तरह बाएं पैर को तीन बार धोएं।Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi

Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi: अब आप का वुज़ू पूरा हो गया। वुज़ू में फ़र्ज़ (1) पूरे मूंह का धोना, यानी पेशानी से लेकर ठोढ़ी के नीचे और कान की लौ तक, (2) हाथ कुहनियों तक धोना, (3) चौथाई सर का मसह करना, (4) पैर टखनों तक धोना । में वुज़ू में सुन्नत-

1. नीयत करना,

2. जुबान से पूरी बिस्मिल्लाह पढ़ना,

3. पोंचो तक दोनों हाथ धोना,

4. हाथों की हथेलियों में  ख़िलाल करना,

5. मिस्वाक करना,

6. तीन बार कुल्ली करना,

7. नाक में पानी डालना,

8. हर अंग तीन बार धोना,

9. तर्तीब के साथ अंगो का धोना,

10. लगातार धोना यानी एक अंग को इतनी जल्दी धोना कि दूसरा सूखने न पाए,

11. दाढ़ी के अन्दर ख़िलाल करना,

12. सारे सर का मसह करना, कानों का मसह करना,

13. पांव की उंगलियों का ख़िलाल करना।

Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi

बुज़ू की मुस्तहब चीज़ें-

1.क़िब्ला रूख बठैना,

2. मिट्टी के बर्तन से वुजू करना,

3. लोटा बांयी तरफ़ रखना,

4. ऊंची जगह बैठना,

5. बाएं हाथ से नाक साफ़ करना,

6. हर हिस्से पर पहले तर हाथ मलना,

7. वक्त से पहले माज़ूर को वुज़ू कराना,

8. अंगूठी को फैरना जब ढीली होए

9. हर हिस्सा धोते वक्त बरकत हासिल करने के लिए बिस्मिल्लाह कहना,

10. वुज़ू में दरूद शरीफ़ पढ़ना,

11. गरदन का मसह करना,

12. धोने में अंगो को दाहिनी तरफ़ से शुरू करना,

13. वुज़ू का बचा हुआ पानी खड़े होकर पीना,

14. जिन अंगो के धोने का हुक्म दिया गया है, उन्हें तै की हुई हदों से ज्यादा ना धोना,

15. ग़ैर से मदद ना चाहना,

16. मगर माज़ूर के लिए दुरूस्त है,

17. वुज़ू के बाद | इन्ना अन्ज़लना और

18. कलिमा शहादत पढ़ना, ये मुस्तहिबात (पसन्दीदा चीजें) हैं।Wuzu Ka Sahi Tarika In Hindi

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/