
Lenovo Yoga Tab 11 : को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 7,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस टैब के बैक में मैटल स्टैंड दिया गया है, जिसके सहारे आप टैबलेट को टेबल पर अलग-अलग एंगल में रख सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लेनोवो योगा टैब 11 मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 11 इंच का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ मौजूद है। लेनोवो योगा टैब 11 में Lenovo Precision Pen 2 stylus सपोर्ट दिया गया है। इसमें गूगल किड्स स्पेस सपोर्ट मौजूद है। इस टैबलेट को पहले यूरोप में जून में लॉन्च किया गया था।
Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 7,500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है।
इसके अलावा, इसमें 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी ओटीजी आदि शामिल है। लेनोवो योगा टैब 11 का डायमेंशन 256.8x169x7.93mm और भार 650 ग्राम है।
लेनोवो योगा टैब 11 में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें Lenovo Precision Pen 2 के रूप में एडिशनल एक्सेसरीज़ सपोर्ट और Google Kids Space आदि मौजूद है।