Tag: Harish Chand Meena MP

  • सांसद मीणा ने समय से बैठक की सूचना नही देने से नाराजगी जताई, बैठक की स्थगित

    सांसद मीणा ने समय से बैठक की सूचना नही देने से नाराजगी जताई, बैठक की स्थगित

    टोंक। जिला विकास समन्य एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद हरीश चंद्र मीना की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

    सांसद मीना ने बैठक की शुरुआत में ही महज कुछ मिनट के अपने संंबोधन में बैठक के महत्व तथा योजनाओं के उद्देश्य की चर्चा करते हुए बैठक की सूचना उन्हे एक दिन पूर्व दिए जाने के मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने बैठक समाप्त करने की घोषण कर दी। सांसद के इस रवैये को लेकर वहा मौजुद सभी अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गये। सांसद ने कहा कि पंद्रह साल से टोंक जिले में कोई परम्परा ही नहीं थी कि एक दिन पहले ही सांसद को खबर दी जाये।

    उन्होंने पूर्व सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बैठक कचोरी, मिठाई तक ही सिमट कर रह जाती थी। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि टोंक जिले में व्यापारी, बड़े कारोबारी को छोडक़र बिजली विभाग द्वारा गरीब लोगों की वीसीआर भरी जा रही है।

    उन्होने कहा कि अधिकारी जनता की सुने, यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं बने। उन्होंने बैठक को स्थगित किए जाने की घोषणा करते हुये कहा कि अगली मीटिंग में पूरी तैयारियों से शामिल हो, साथ ही समय से पहले ही सांसद को सूचना दी जावे। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।