WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 218 रन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (West Indies vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Second test match) सेंट लूसिया (Saint Lucia)के ग्रॉस आइलेट में खेला जा रहा है।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग (Fielding after winning the toss)करने का निर्णय लिया।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 1 रन पर गिर गया। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम को निराश किया। इसके बाद कप्तान डीन एल्गर ने पारी को संभाला।

डीन एल्गर ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 77 रन बनाए। अब तक क्विंटन डिकॉक के साथ 79 रनों की साझेदारी की। डि कॉक 59 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 218 रन बनाये।

मैच कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला। कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 37 रन पर गिर गए थे।

पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाने वाले डिकॉक 59 रन बनाकर नाबाद हैं। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। उस समय वियान मूल्डर दूसरे छोर पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे।

एल्गर ने बतौर कप्तान अपना पहला अर्धशतक 147 गेंद में पूरा किया । उन्हें काइल मायर्सेने आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बोल्ड किया।

दूसरी ओर डिकॉक ने अपना 22वां टेस्ट अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से शेनन गैब्रिएल 2 विकेट ले चुके हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.