Vivo मोबाइल कंपनी की जगह अब टाटा ग्रुप होगा IPL का टाइटल स्पांसर

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

IPL 2022 : भारत का सबसे पुराना औद्योगिक घराना टाटा समूह(Tata Group) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुख्य स्पांसर होगा. टाटा समूह आईपीएल के 2022 सीजन से चीन की मोबाइल मैन्युफैकरचरिंग कंपनी वीवो (Vivo) की जगह आईपीएल ( Indian Premier League) टाइटल स्पांसर की जगह लेगा.

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने ये जानकारी दी है. बृजेश पटेल ने बताया कि मंगलवार को आईपीएल के गर्वनिंग कांउसिल की हुई बैठक में टाटा समूह के आईपीएल के टाइटल स्पांसर को लेकर फैसला लिया गया है.

इससे पहले भारत और चीन के बीच सीमा तनाव और चीन विरोधी भावना के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और वीवो मोबाइल ने आईपीएल 2020(IPL 2020) के लिए अपने संबंधों को निलंबित कर दिया था. ब्रांड ने एक साल के लिए ब्रेक ले लिया और ड्रीम 11 ने इसकी जगह ले ली.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/