कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा दिया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, बड़ी उपलब्धि

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल मुकाबले (WTC Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टीम की कप्तानी करते हुए विराट कोहली 61 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। वहीं, तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  के नाम पर था। धौनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और 61 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए वो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान अपना 61वां मैच खेलने उतरे।

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 61 टेस्ट मैचों में से 36 में जीत हासिल की है, 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, धोनी की कप्तानी में टीम ने 60 में से 27 जीते, 18 हारे और 15 मैच ड्रा रहे।

इस हिसाब से जीत के मामले में भी कोहली आज  धोनी से आगे हैं। सौरव गांगुली ने कप्तान रहते हुए टीम को 49 मैचों में से 21 में जीत दिलाई थी, वहीं 13 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था और 15 मैच ड्रॉ रहे थे।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर सीरीज जीत, तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत प्राप्त की है।

कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर केवल 2 ही मुकाबले गंवाएं हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 और इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में मिली हार शामिल है।

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल तक सफ़र तय किया है। इस महामुकाबले के बाद विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक तीन विकेट पर 146 रन बनाए।

अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब कप्तान कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बना कर खेल रहे थे। खराब रोशनी के कारण चाय का विश्राम भी समय से पहले लेना पड़ा था। बारिश के कारण पहले दिन खेल भी नहीं हो पाया था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.