रिंकु सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के के बदौलत केकेआर ने गुजरात टाइटन्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया

IPL MATCH 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. 

ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी.

ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा.

गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली है. राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया.

अय्यर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश ने 40 गेंदों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. 16 ओवर्स के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 155 रन है. 

अल्जारी जोसेफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. नीतीश राणा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नीतीश राणा ने अपनी इनिंग्स में चार चौके और तीन छक्के लगाए. 13.3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है.