पाकिस्तान के बाबर आज़म बनें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर साथ ही ये उपलब्धि हासिल की

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर इस बार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) साल 2022 के लिए चुने गया हैं। बाबर आजम को इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है।

इस साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। एक दिन पहले टी-20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भारत के सूर्यकुमार यादव ने जीता था।

आपकों बता दें कि लगातार दूसरे साल मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिला है। पिछले साल तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाजी मारी थी। मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। 

इस अवॉर्ड के साथ ही अब बाबर आजम ने अपने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है, जो उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे और उनसे इस्तीफा मांग रहे थे।

बाबर आजम ने 2022 में पाकिस्तान के लिए 44 मैच में 54.12 के औसत से 2598 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 15 अर्धशतक निकले।

 उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। 2022 में बाबर आजम ने नौ वनडे में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 679 रन बनाए। उनका औसत 84.87 का रहा। वह जुलाई 2021 से आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.