मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से सस्पेंड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Phot - Mohammad Azharuddin

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जिसके चलते अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। खबरों के अनुसार अजहरुद्दीन जांच पूरी होने तक सस्पेंड (Suspend) रहेंगे।

 

मोहम्मद अजहरुद्दीन को साल 2019 बनाय गया था HCA अध्यक्ष

 

पूर्व भारतीय कप्तान को सितंबर 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA) का अध्यक्ष बनाया गया था। एपेक्स काउंसिल (Apex Council) ने अजहरुद्दीन को एक नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार उनकी सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया है।

 

नियम का उल्लंघन करने का आरोप

जानकारी अनुसार ‘टीवी 9’ की खबर के अनुसार, 10 जून को हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में कई मेंबर ने (Mohammad Azharuddin) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उनको 15 जून को सस्पेंशन का नोटिस भेजा गया।

नोटिस के मुताबिक, यदि मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) एक सप्ताह के अंदर कोई ठोस सबूत पेश नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) के खाते से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही यह भी बात सामने आई है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन दुबई प्राइवेट क्रिकेट क्लब (Dubai Private Cricket Club) के मेंबर हैं और उन्होंने यह बात एसोसिएशन से छुपाई।

 

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं अजहरूद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं। अजहरुद्दीन ने भारत की तरफ से तीन वर्ल्ड कप में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट और 90 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम