
IPL Match 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) ने में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। इतवार (2 अप्रैल) को M. Chinnaswamy Stadium में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) को आठ विकेट से मात दी।
आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 172 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया।
आईपीएल मैच में टारगेट का पीछा करते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने शुरुआत में संभल करके बैटिंग की और पहले ओवर में सिर्फ 5 रन बने।दूसरे ओवर में कोहली ने चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
फिर पारी के तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने इम्पैक्ट प्लेयर जेसन बेहरेनडॉर्फ की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया।
विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह 45वां अर्धशतक रहीं।
फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे। आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया।
विराट कोहली भाग्यशाली रहे, जब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया।
विराट कोहली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उसी ओवर में चौका और छक्का लगाते हुए स्कोर 40 रन कर दिया।
अगले दो ओवर्स में 13 रन आए, यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन था।
कोहली-डु प्लेसिस ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और दस ओवर्स के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 97 रन था।इस दौरान विराट कोहली की तुलना डु प्लेसिस काफी आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने ऋतिक शौकीन की लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।