
IPL Match 2023 : सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) को 5 विकेट से हरा दिया है।
इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरूआत की है। गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था। गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए।
जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन बनाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचाा। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
विजय शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 21 गेंद पर 25 और साई सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए।
राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया।
उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोशेप और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।
विजय शंकर के रूप में गुजरात टाइटंस को पांचवां झटका लगा है। उन्हें 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर राजवर्धन हंगरगेकर ने आउट किया। शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने उनका कैच लिया। गुजरात को जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन बनाने हैं।