
IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया है. 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे,
तभी बारिश आ गई और खेल नहीं संभव हो गया. उस वक्त कोलकाता की टीम सात रनों से पीछे थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 35 और वेंकटेश अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली.
वहीं नीतीश राणा ने 24 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. राहुल चाहर, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने 7 रनों से हरा दिया. वर्षा बाधित इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए.
इसके बाद जब कोलकाता की पारी के 16 ओवर हुए थे, तब तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. बाद में डीएलएस नियम के तहत पंजाब को जीत मिली. इस बीच कोलकाता को हार के साथ-साथ एक और बुरी खबर मिल गई.
मोहाली में मिली इस हार के साथ कोलकाता टीम को एक और बुरी खबर मिली. टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास अगले कुछ मैचों तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे.
बता दें कि सीजन शुरू होने से पहले ही नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे.अभी ये तय नहीं है कि वह लीग में वापसी कर पाएंगे या नहीं. उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और ओपनर लिटन दास कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं लेकिन वह अभी तक टीम से जुड़े नहीं हैं. दोनों को आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद केकेआर टीम से जुड़ना था.
शाकिब और लिटन को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम का हिस्सा बनाया गया है जो 4 अप्रैल से मीरपुर में खेला जाना है. इससे साफ है कि शाकिब और लिटन 8 अप्रैल के बाद ही कोलकाता टीम से जुड़ पाएंगे.