IPL 2021 के इस मैच पर सट्टा लगाते सात लोग अरेस्ट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

IPL 2021:राजस्थान में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capital) और राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के बीच खेले गए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीके कॉल नगर में दौलतराम सिंधी के मकान पर किराए पर रहने वाले सीकर एवं जयपुर के दो-दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जो आईपीएल पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के पास से एक करोड़ 55 लाख रुपए का हिसाब बरामद होने के साथ साथ दो लैपटॉप, 31 मोबाइल हैंडसेट, एक अटेची बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सीकर के नीरज और सुरेश तथा जयपुर के धनंजय और गौरव हैं जो किराए के मकान का सट्टेबाजी के काम में उपयोग करते थे। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इस बीच हरियाणा की सिरसा सीआईए पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल (Delhi capital)के बीच आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को स्थानीय डीसी कालोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 24 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, पांच हजार रुपए नगद और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रानिया रोड निवासी मेजर सेठी उर्फ रोमी, डिंग निवासी अमित और फतेहाबाद निवासी घनश्याम के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों समेत छह लोगों के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

सिंह ने बताया कि सीआईए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल(Delhi capital) के बीच खेले जा रहे आईपीएल टी-20(IPL 2021) क्रिकेट मैच पर कुछ लोग डीसी कालोनी स्थित एक मकान में मोबाइल फोन (mobile phone)और लैपटाप के माध्यम से बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टा(Cricket betting) चला रहे है।

इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा(Cricket Satta) लगा रहे तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अब अदालत में पेश कर इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा तथा इनके सट्टा नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम