IPL 2021:UAE में 15 सितंबर से शुरू हो सकते हैं बाकी के IPL मैच – विशेष सूत्र

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

नई दिल्ली। आईपीएल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है वो आ सकती है ।बीसीसीआई (BCCI) की 29 मई को होने वाली स्पेशल एजीएम(Special AGM) में आईपीएल 2021(IPL 2021) के बाकी 31 मैच पर फैसला हो सकता है।

बीसीसीआई बोर्ड डे सकता है आईपीएल 2021(IPL 2021) को पूरा करने के लिए विंडो को अंतिम रूप दे सकता है। सूत्रों की माने तो एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बाकी बचे मैचों की मेजबानी करना चाहता है।

भारत अपने इंग्लैंड दौरे (India tour England) की शुरुआत 18 जून से करेगा जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) का फाइनल खेलना है। इसके बाद 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा और बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच एक महीने का समय मिलेगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से औपचारिक अनुरोध नहीं किया
है।

लेकिन यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआई दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट के बीच के अंतर को नौ दिन से घटाकर चार दिन करने के लिए कह सकता है।इससे बीसीसीआई को आईपीएल के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा।

विशेष  सूत्र के हवाले से कहा की अगर उस अंतर को घटाकर चार किया जा सकता है, तो बीसीसीआई को पांच अतिरिक्त दिन मिल जाएंगे। बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल करने की योजना बना रहा है। इंग्लैंड को क्रिकेटरों को यूके से यूएई भेजने का प्लान है।

विशेष  सूत्रों के हवाले से कहा, अगर दो टेस्ट मैचों की बीच समय को कम नहीं किया जाता है तो इन 30 दिनों में भारतीय टीम और अंग्रेजी क्रिकेटरों को यूके से यूएई लाने के लिए एक पूरा दिन अलग खना होगा।

साथ ही नॉकआउट चरण के लिए पांच दिन अलग रखने होंगे। इससे बीसीसीआई के पास 27 मैच
पूरे करने के लिए सिर्फ 24 दिन बचेंगे। इस विंडो में आठ शनिवार-रविवार हैं। जिसका अर्थ है कि वीकेंड में डबल हेडर के जरिए 16 मैच हो सकते हैं। इससे बाद बीसीसीआई को 19 दिनों में सिर्फ 11 मैच कराने होंगे।यहां एक सप्ताह अतिरिक्त है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.