IPL 2021: Matches Schedule

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

The Board of Control for Cricket in India has fixed the dates for the resumption of the Indian Premier League to be held in the UAE. The first match of the second phase will be played on September 19, while the final will be played on October 15. Dussehra is also on this day. Talking to news agency ANI, a BCCI official said that the discussions between Emirates and the Emirates Cricket Board were good. The Indian board is confident that the remaining 31 matches of IPL 2021 will be successfully organized in Dubai, Sharjah and Abu Dhabi.

The Final will be played on October 15

The official said that he had given verbal approval to host IPL 2021 even before the SGM. It was approved last week. The first match after the resumption of the season will take place on September 19. The final will be on October 15. BCCI was always looking for 25 days video to organize the remaining matches.

Most foreign players will be available.

Regarding the availability of foreign players, the official said that talks are on, and BCCI is expecting a positive outcome. “Discussions have started, and we are expecting more foreign players to be available,” he said. If some players are unable to come, we will see what to do next. But right now, we are expecting the 14th edition to be held in the UAE.

The remaining 31 matches are to be organized.

Franchisees are also confident that BCCI will engage in positive discussions with foreign boards, and players will be available for the remaining matches. Significantly, IPL 2021 was being organized in India in April-May amid the second wave of Corona. It had to be postponed in early May after some players and support staff were found infected. So far, 29 matches have been organized, and 31 games are left. Which will be done in UAE

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग( premier league), के फिर से शुरू होने की तारीखे निश्चित कर दी है। दूसरे फेज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल का आयोजन 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी दिन दशहरा भी है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा अच्छी रही। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि IPL 2021 के बाकी बचे हुए 31 मैच खेल दुबई, शारजाह और अबूधाबी में सफलतापूर्वक आयोजित कराए जाएंगे।

15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल

अधिकारी ने कहा कि ने एसजीएम से पहले ही IPL 2021 की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। पिछले सप्ताह इसपर मुहर लगी। सीजन के फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। BCCI हमेशा से शेष मैचों का आयोजन कराने के लिए 25 दिनों का वीडों तलाश रहा था।

 

अधिकांश विदेशी खिलाड़ी होंगे उपलब्ध

विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में अधिकारी ने कहा कि बातचीत जारी है और BCCI को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चर्चा शुरू हो गई है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। यदि कुछ खिलाड़ी नहीं आ पाते हैं तो हम देखेंगे की आगे क्या करना है। लेकिन अभी हम उम्मीद कर रहे हैं यूएई में 14वें संस्करण का आयोजन शानदार होगा।

 

बाकी बचे 31 मैचों का होना है आयोजन

फ्रेंचाइजियों को भी विश्वास है कि BCCI विदेशी बोर्डों के साथ सकारात्मक चर्चा में शामिल होगा और शेष मैचों के लिए खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत में IPL 2021 का आयोजन हो रहा था। मई की शुरुआत में कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। अब तक 29 मैचों का आयोजन हो चुका है और 31 मैच बाकी हैं। जिन्हें यूएई में कराया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.