भारतीय मुक्केबाजी टीम ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंची 

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

– Indian Boxer

अमित पंघाल और मैरी कॉम की अगुवाई में भारतीय मुक्केबाजी टीम आगामी ओलंपिक खेलों के लिए रविवार को टोक्यो पहुंच गई। ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से हो रहा है।

भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की थी और शनिवार को टीम टोक्यो के लिए रवाना हुई थी।

बॉक्सिंग फेडरेशन ने ट्वीट किया,”बहुप्रतीक्षित टोक्यो 2020 के लिए मुस्कुराते हुए चेहरों और बड़े दिल के साथ हमारा मुक्केबाजी दल टोक्यो में सुरक्षित रूप से उतर गया है।”

पुरुष मुक्केबाजी टीम में नंबर एक और एशियाई खेलों के चैंपियन पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार ( 91 किग्रा) शामिल हैं।

महिला टीम में मैरी कॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं।

इससे पहले मुक्केबाजी टीम से पहले भारतीय निशानेबाजी टीम भी शनिवार को आगामी ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो पहुंची थी।

बता दें कि कुल 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले रियो ओलंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम