भारत की शानदार जीत पर ऋषभ पंत के घर में जश्न

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

हरिद्वार। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस जीत का सेहरा इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के सिर बंधा है। ऋषभ पंत ने 3 विकेट के साथ 89 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दर्ज कराई है। ऐसी जीत भारत को करीब 33 साल बाद मिली है। इस पर पूरा देश जश्न में डूबा है।
इनदिनों ऋषभ पंत की मां घर में क्वारंटीन हैं। पड़ोसियों ने इस जीत पर खुशी का इजहार करते हुए भारतीय टीम और ऋषभ पंत को बधाई दी। साथ ही एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पड़ोसी राजेन्द्र रावत ने बताया ये उनके लिए गर्व की बात है कि ऋषभ पंत ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत पर पूरा उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

पड़ोसी सतीश नेगी ने बताया ये उनके लिए बेहद गौरव की बात है। भारत की इस जीत पर वह गदगद हैं। उन्होंने कहा ऋषभ पंत ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है और वह अब ऋषभ को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान देखना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 329 रन बनाकर ये मैच जीता। चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 328 रन बनाने थे, जो उसने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की बेहतरीन पारियों के दम पर सात विकेट खोकर बना लिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम