युवक -युवती के अपहरण व गैंगरेप मामले का खुलासा 7 गिरफ्तार

liyaquat Ali
5 Min Read

दो भीलवाड़ा से एक अजमेर से पकडा

Udaipur News (चेतन ठठेरा) ।शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में होटल में डिनर लेने गये युवक व युवती का अपहरण एवं गैंगरेप के मामले का आज पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आई ट्वेन्टी गाडी बरामद की है।

मुख्य आरोपी एवं 4 अन्य को पुलिस ने अजमेर के दरगाह क्षेत्र से व 2 को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया।
उदयपुर एसपी कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फरदीन उर्फ गांजा सेक्टर 5 हिरण गगरी, मोईन उर्फ दुर्री गांधीनागर मलातलाई, सरफराज उर्फ छोटा मेवात धोली मगरी गांधीनगर, शाहरूख उर्फ निजामुद्दीन कच्ची बस्ती एफसीआई गोदाम के पीछे भीलवाडा, फैयाज खान सज्जन नगर कच्ची बस्ती थाना अम्बामाता, गौरव सिंह उर्फ बिट्टू पुला कच्ची बस्ती थाना अम्बामाता एवं प्रदीप मेघवाल कैलाश कॉलोनी गली नम्बर 3 सूरजपोल के रहने वाले है।


क्या था मामला


गत 2 मार्च को पीड़ित युवती ओर उसके सहकर्मी द्वारा थाना गोवर्धन विलास को दी रिपोर्ट के अनुसार वह 1, मार्च की रात को डिनर करने अपनी कार से एक होटल गये थे। जहां से 4-5 लड़के बंदूक की नोंक पर उनकी ही गाड़ी में अगवा कर देबारी की तरफ ले गये। रास्ते में उनके साथ मारपीट कर 2 लाख रूपये की मांग की। उन्होंने पैसों के लिए अपने सेठ से बात की तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद देबारी रेलवे पुलिया के पास ले गये, जहां इनके और साथी भी आ गये थे। पीड़ित युवक के 56 हजार और लडकी की सोने की चेन छीन ली ।

रिपोर्ट में युवती ने उसके साथ गैंगरेप होने की भी बात कही थी 2मार्च को सुबह उन्हें प्रतापनगर छोड़ दिया और उनकी स्विफ्ट कार को कुम्हारो का भट्टा के पास छोड दिया । इस पर थाना गोवर्धन विलास पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस पर एक टीम गठित की जिसने सूचनाएं संकलन व होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान फरदीन के रूप में कर इस घटना का खुलासा कर दिया। गठित टीमों ने आरोपियों की पहचान के बाद 3 मार्च को आरोपी प्रदीप मेघवाल एवं 5 मार्च को शाहरूख उर्फ निजामुद्दीन को भीलवाडा पुलिस के स्थानीय सहयोग से गिरफ्तार किया।

दोनों से की गई गहन पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर थानाधिकारी हनुवन्तसिंह राजपुरोहित व विवेक सिंह की पुलिस टीम ने अजमेर के दरगाह क्षेत्र से मुख्य आरोपी फरदीन खान उर्फ गांजा, मोईन उर्फ दुर्री, मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती, गौरव सिंह उर्फ बिट्टू एवं फैयाज खान को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आई टवेन्टी कार बरामद की गई।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड-

गिरफ्तार अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के हैं। इनके विरूद्ध उदयपुर शहर के व अन्य जिलो के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध में प्रकरण दर्ज हैं……..
1. मुख्य अभियुक्त फरदीन उर्फ गांजा थाना हिरणमगरी का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरूद्ध चोरी, हत्या का प्रयास, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट आदि के कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं।
2. अभियुक्त मोईन उर्फ दुर्री के विरूद्व हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट आर्म्स एक्ट व जुआ एक्ट सहित कुल 8 प्रकरण दर्ज हैं।
3. अभियुक्त मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती के विरूद्व हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 प्रकरण दर्ज है।
4. अभियुक्त फैयाज के विरूद्व लूट, चोरी, आर्म्स व मारपीट के कुल 4 प्रकरण दर्ज हैं ।
5. अभियुक्त शाहरूख उर्फ कुतिया के विरूद्व बलात्कार व पोक्सों एक्ट व हत्या के 2 प्रकरण दर्ज हैं।
6. अभियुक्त गौरव उर्फ बिटटु के विरूद्व हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज हैं।

यह थे टीम मे शामिल

पुलिस अधीक्षक उदयपुर कैलाश चन्द्र विश्नोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाडा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनन्त कुमार के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी गिर्वा श्रीमती प्रेम धणदे, उप अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती चेतना भाटी, वृताधिकारी पूर्व राजीव जोशी के निर्देशन में थानाधिकारी गोवर्धन विलास चैनाराम पचार, थानाधिकारी हिरणमगरी हनुवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी प्रतापनगर विवेक सिंह, थानाधिकारी सूरजपोल रामसुमेर मीणा, थानाधिकारी नाई , मुकेश सोनी एवं साइबर सेल प्रभारी गजराज तथा उदयपुर शहर के विभिन्न थानों के पुलिस बल था ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.