युवा पत्रकार रवि सैनी ने टोंक टेल्स में साझा किए अपनी पत्रकारिता की यात्रा के अनुभव साझा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news – इज़हार-ए-शख्शियत के लिये आओ,ख्वाइशें दीदार के लिए आओ, अगर आना है तुम्हे हर बार तो आओ, गुफ्तगू तहरीर के लिए आओ, आवाज़-ए-आवाम के लिए आओ।

टोंक टेल्स आर्ट ऑफ स्पीकिंग के माध्यम से युवा कहानी, कविता, म्यूजिक, यात्रावर्णन, जीवन का अनुभव सांझा कर सकते हैं। इसी के दौरान शहर के युवा पत्रकार रवि सैनी ने अपनी पत्रकारिता की यात्रा साझा की। अपनी इस जीवन यात्रा वृतांत के दौरान रवि ने बताया कि टोंक के एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाले रवि ने 16 वर्ष की उम्र में पत्रकारिता शुरू कर दी थी।

जिस जगह वो रहते है वहां काफी पत्रकारों के कार्यालय भी है और इसी माहौल का असर उनपर पड़ा और उनकी रुचि पत्रकारिता में बनी। रवि बताते है कि उनकी इस यात्रा में स्थानीय पत्रकारों, प्रशासन का उन्हें काफी सहयोग भी रहा है वे उन्हें प्रोत्साहित भी करते रहे हैं। रवि से श्रोताओं ने कई प्रश्न भी किये जिसमें उन्होंने अपनी इस यात्रा में आई चुनोतियों, दिक्कतों को भी साझा किया।

वह एक ऐसे पत्रकार हैं जो राजनैतिक दबाओं के बावजूद सामाजिक विसंगतियों को अपने अखबार में प्रकाशित कर लोगों के सामने रखते हैं। रवि का कहना है कि आम आदमी भ्रष्टाचार का शिकार बन रहा है तो शिकायत दर्ज करवाए ऐसी खबरों को हम पूरी जिम्मेदारी से पूरी करेंगे। पत्रकार किसी भी एक बड़े दायरे की घटना में अकेला कदम नहीं रखता प्रशासन का उसमे शामिल होना जरूरी हैं।अपने इस यात्रा को रवि ने टोंक टेल्स के माध्यम से सांझा किया। सभी से बातचीत की।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.