पिड़ावा कस्बे में बर्थडे पार्टी में गोली लगने से युवक की मौत
उपाधीक्षक वर्दीचंद गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी के पास ग्रीन वैली रिसोर्ट के सामने दो दर्जन युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। पार्टी में शोर शराबे को बंद कराने के जिए मीरपुरा निवासी इमरान,खालिद और अनवर पुत्र अलीम भाई बाइक से पहुंचे। वहां पहुंचते ही इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी
झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में सोमवार देर रात बर्थडे पार्टी में हो रहे शोर-शराबे को बंद कराने पहुंचे तीन भाइयों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया,जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
उपाधीक्षक वर्दीचंद गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी के पास ग्रीन वैली रिसोर्ट के सामने दो दर्जन युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। पार्टी में शोर शराबे को बंद कराने के जिए मीरपुरा निवासी इमरान,खालिद और अनवर पुत्र अलीम भाई बाइक से पहुंचे। वहां पहुंचते ही इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान विजय शर्मा के बाएं कंधे से ऊपर गोली निकल गई।
दूसरी बार इमरान ने फायरिंग की तो ऋषिराज जिंदल के बाएं तरफ सीने पर गोली लगी। गोली लगते ही ऋषिराज जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद खालीद और अनवर ने अन्य युवकों पर भी फायरिंग की,लेकिन वे किसी तरह बच गए। युवक ऋषिराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के मौसेरे भाई कुलदीप अग्रवाल ने हत्या का मामला दर्ज कराया।
उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पिड़ावा कस्बे में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सुनेल,रायपुर,भवानी मंडी सहित कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर बुलाया गया। राजकीय चिकित्सालय पिड़ावा में चिकित्सा सुविधा पूर्ण नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम राजकीय इब्राहिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल में करवाया गया। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।