घोसी मोहल्ला में युवक कर रहा है मनमानी, गंदगी से लोग परेशान

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News: शहर के घोषी मोहल्ला(Ghoshi mohalla) वार्ड नं. 6 में एक जने की मनमानी से लोग काफी परेशान (People Distrb) है। उक्त जने ने आबादी के बीच ही सुअरों का बाड़़ा बना रखा है। जिसके कारण लोगों को जीना हराम हो गया है। इस सम्बन्ध में कॉलोनीवासियों (People of colony) ने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी (Deoli SDM)को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी में एक जने ने बाड़े में दर्जनभर से अधिकर सुअर छोड़ रखे है। जिन्हें वह खुले में ही सड़ा गला खाना व अपशिष्ट डालता है। इसके अलावा सुअरों का बाड़ा ऊपर ओर से खुला हुआ है। जिससे कॉलोनी का माहौल दुर्गंधयुक्त हो गया है। वहीं आसपास गंदगी फैले रहने से मच्छर(Mosquito) व बीमारियां अपने का अंदेशा हो रहा है।

इस सम्बन्ध में जब कॉलोनी वासियों ने शिकायत की तो, सम्बधित व्यक्ति ने सुअर हटाने से मना कर दिया। ज्ञापन में लोगों ने कॉलोनी से सुअरों के बाड़े को हटाने की मांग की। ज्ञापन देने में ओमप्रकाश, रमेशचंद, त्रिलोक, मनीष, राकेश, वंदना, उर्मिला, योगेश सहित कॉलोनीवासी शामिल थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *