कन्याओं का पूजन कर मनाया माँ को

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : सीआईएसएफ आरटीसी (CISF campus) की ओर से इको फ्रेंंण्डली(Ico-friendly) तरीके से मनाए गए नवरात्र महोत्सव (Navrata Mahotsav) सोमवार को समापन हो गया।

इस दौरान पूरे नवरात्र अनुष्ठान के तहत पॉलीथिन व प्लास्टिक (Plasitck) की वस्तुओं से परहेज रखा गया।

इस मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी दिग्विजय सिंह (DIG Digvijay singh) समेत सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें भोजन करवाकर उपहार आदि भेंट किए।

इससे पहले डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत् पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

यज्ञ कुण्ड में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। इसके बाद डीआइजी, वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ. भूपेन्द्र सिंह, उपकमाण्डेंट नवीन कुमार सहित अधिकारियों ने कन्याओं के पैर धोकर मेहन्दी लगाई। साथ ही कन्याओं को भोजन कराया।

इसके बाद अधिकारियों ने सभी कन्याओं को चूनरी पहनाकर उपहार आदि भेंट किए। जिसे पाकर कन्याएं खुश हो उठी। इस मौके पर पीसीसी कोर्स के तहत हवलदारों ने दर्जनों भजनों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान राजस्थान पुलिस, महिला जेल प्रहरी, यूपी पुलिस व पीसी कोर्स कर रहे जवानों ने भण्डारें मेें प्रसादी ग्रहण की।

दौने-पत्तल में ग्रहण की प्रसादी

 

Contents
Deoli News : सीआईएसएफ आरटीसी (CISF campus) की ओर से इको फ्रेंंण्डली(Ico-friendly) तरीके से मनाए गए नवरात्र महोत्सव (Navrata Mahotsav) सोमवार को समापन हो गया।इस दौरान पूरे नवरात्र अनुष्ठान के तहत पॉलीथिन व प्लास्टिक (Plasitck) की वस्तुओं से परहेज रखा गया।इस मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी दिग्विजय सिंह (DIG Digvijay singh) समेत सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें भोजन करवाकर उपहार आदि भेंट किए। इससे पहले डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत् पूजा अर्चना कर भोग लगाया।यज्ञ कुण्ड में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। इसके बाद डीआइजी, वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ. भूपेन्द्र सिंह, उपकमाण्डेंट नवीन कुमार सहित अधिकारियों ने कन्याओं के पैर धोकर मेहन्दी लगाई। साथ ही कन्याओं को भोजन कराया।इसके बाद अधिकारियों ने सभी कन्याओं को चूनरी पहनाकर उपहार आदि भेंट किए। जिसे पाकर कन्याएं खुश हो उठी। इस मौके पर पीसीसी कोर्स के तहत हवलदारों ने दर्जनों भजनों की प्रस्तुति दी।इस दौरान राजस्थान पुलिस, महिला जेल प्रहरी, यूपी पुलिस व पीसी कोर्स कर रहे जवानों ने भण्डारें मेें प्रसादी ग्रहण की।दौने-पत्तल में ग्रहण की प्रसादीखास बात यह रही कि हजारों जवानों व अधिकारियों ने हरे पत्तल व दोने में प्रसादी ग्रहण की। इसके अलावा माता की प्रतिमा भी सामान्य मिट्टी की मनाई गई, जो कि कोटा से मंगवाई गई है।डीआईजी सिंह ने बताया कि नौ दिनों आयोजित महोत्सव में प्रतिदिन डांडिया व महाआरती हुई। इस आयोजन के तहत नौ दिनों समूचा कार्यक्रम पॉलिथिन मुक्त रहा। इसी के साथ बल परिसर में पॉलिथिन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।उन्होंने बताया कि बाजार जाने वाले कपड़े का थैला लेकर ही बाहर जाएगा। बाहर से पॉलिथिन लाने वाले किसी अधिकारी व जवानों को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। इस दौरान सहायक कमाण्डेंट जगराम मीना, हनुमान सिंह, शुभम मिश्रा, एच. बी. एल. मीणा सहित अधिकारी उपस्थित थे।

खास बात यह रही कि हजारों जवानों व अधिकारियों ने हरे पत्तल व दोने में प्रसादी ग्रहण की। इसके अलावा माता की प्रतिमा भी सामान्य मिट्टी की मनाई गई, जो कि कोटा से मंगवाई गई है।

डीआईजी सिंह ने बताया कि नौ दिनों आयोजित महोत्सव में प्रतिदिन डांडिया व महाआरती हुई। इस आयोजन के तहत नौ दिनों समूचा कार्यक्रम पॉलिथिन मुक्त रहा। इसी के साथ बल परिसर में पॉलिथिन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने बताया कि बाजार जाने वाले कपड़े का थैला लेकर ही बाहर जाएगा। बाहर से पॉलिथिन लाने वाले किसी अधिकारी व जवानों को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। इस दौरान सहायक कमाण्डेंट जगराम मीना, हनुमान सिंह, शुभम मिश्रा, एच. बी. एल. मीणा सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *