भाजपा मुखर्जी मण्डल टोंक की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

टोंक। भाजपा मुखर्जी मण्डल टोंक की कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिवाजी नगर कंपू में आयोजित की गई।

कार्य समिति की बैठक प्रभारी पूर्व सभापति एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मी जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना, जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा एस सी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सतिश चंदेल, जयपुर जिला संगठन प्रभारी नरेश बंसल, शिक्षक प्रकोष्ठ की सह-संयोजिका नीलिमा आमेरा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, विधानसभा विस्तारक विकास शर्मा के सानिध्य में समपन्न हुई।

बैठक में मंडल अध्यक्ष ने पिछले कार्य समिति से अब तक के कार्यक्रमों एवं बूथ समिति, पन्ना प्रमुख एवं मंडल की आगामी रणनीति पर विस्तार से सदन में रखा। मोदी जी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार द्वारा किये गये राष्ट्रहितों के कार्यो को आमजन तक पहुचाने हेतु ।

जनसम्पर्क करने हेतु निर्णय लिया गया। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व आमजन अजमेर पहुंचे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षो में भारत प्रगती के नए सोपान तय किए है।

प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करने वाले अनेकों निर्णय हुए है। आज भारत मोदी जी के नेतृत्व क्षमता के कारण ना केवल पूर्ण सुरक्षित है, वरन् दुनिया में उसकी अलग पहचान स्थापित हो चुकि है। मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। लक्ष्मी जैन इस महाजनसम्पर्क अभियान के तहत मोदी जी के नौ वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा किये गए राष्ट्रहितों के कार्यो को आमजनों तक पहुचाना है।

जिला प्रमुख सरोज बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को फिजिकली व डिजिटली मजबूत होना है, साथ ही कार्यो का विभाजन सभी में करना है, जिससे कार्यकर्ताओं को काम मिल सके। सतीश चंदेल ने पार्टी की जानकारी निचले स्तर तक पहुंचानी है, साथ ही सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उस काम को निष्ठापूर्वक करें।

नरेश बंसल ने 31 मई को अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे, इसके लिए हमे पीले चावल बांटकर निमंत्रण देना है। विधानसभा विस्तारक ने सभी मंडल कार्यकर्ताओं से कार्य का वृत लेकर कार्य को कैसे और बेहतर करे सभी को बताया। बबलू टैंकर ने मोदी  की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु जनसम्पर्क करने को कहा। महामंत्री शंकर विजय ने राजनैतिक प्रस्ताव पढक़र सुनाया व कार्यकर्ताओं के सुझाव मांगे ।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार हर तरह से विफल है । बैठक का संचालन महामंत्री रामावतार कीर द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि हमें समय का ध्यान रखते हुए 31मई को अधिक से अधिक संख्या में अजमेर पहुंचना हैं।

महामंत्री रविंद्र कुमावत ने सभी आए हुए अथिति एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामदयाल गुणावात, रामनारायण यादव, अनिल टिक्कीवाल, सीमा गौतम, तोसिफ खान, उत्तम शर्मा, मंडल मंत्री विवेक झमरवल, नारायण सेन, राजेंद्र विजय,

कमलेश धाकड़, आईटी सेल ऋतिक, एएसटी मोर्चा अध्यक्ष विनोद मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता सेन, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष आलम जेब, ओर बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.