इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने के लिए मिशन मोड में हो काम- कलक्टर मोदी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में उन कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाए जो आमजन के हित में हो। इस दौरान बैठक में नगर निकाय क्षेत्रों भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर, तथा गंगापुर के अधिकारियों द्वारा निकायवार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत योजना प्रस्तुत की गई।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के बजट घोषणा की पालना में शहरों में आमजन के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की जाने वाली इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास के कार्य करवाये जावें ताकि शहरी विकास के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें।

नगर परिषद आयुक्त तथा सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा अपने अपने नगर पालिका क्षेत्र की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। आईआरजीवाई-अरबन में योजना के अंतर्गत पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता-सेनिटेशन, संपत्ति विरूपण रोकने, सेवा, हेरिटेज संरक्षण आदि काम कराए जाएंगे। पौधे लगाना, बगीचों की देखभाल, फुटपाथ, डिवाइडर, सार्वजनिक स्थानों पर लगे पौधों में पानी व देखभाल, निकायों, वन, उद्यानिकी, कृषि विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार करना, श्मशान-कब्रिस्तान में सफाई, पौधरोपण, उद्यानिकी, वानिकी के काम, तालाब, टांके-बावड़ी, जोहड़ की सफाई व मेंटिनेंस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने, मरम्मत व सफाई, जल स्त्रोतों का जीर्णाेद्धार, ठोस कचरा प्रबंधनक तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन जैसे काम कराए जाएंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, नगर परिषद एक्सईन सूर्यप्रकाश संचेती व जिले के नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम