खुले बोरवैल में गिरी महिला,जिंदगी की जंग हारी, 6 घंटे में बाहर निकाला 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

सवाई माधोपुर

बामनवास के सिरसाली गांव में शनिवार को खुले बोरवैल में गिरी महिला आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। करीब 6 घण्टे से भी अधिक देर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को बोरवैल से निकाला गया और शव को गंगापुरसिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द किया लाएगा।

सिरसाली निवासी शांति देवी अपने पोते के साथ खेत पर जा रही थी । उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नजदीक के खुले बोरवैल में गिर गई। पोता कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला बोरवैल में समा गई। बच्चे के चिल्लाने की आवाज के साथ ही आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

महिला के बोरवैल में गिरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोरवैल के नजदीक ही जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई। करीब 45 फीट खुदाई करने के बाद महिला का हाथ नजर आया तो रेस्क्यू टीम को एक उम्मीद बंधी। टीम की ओर से करीब 50 फीट खुदाई की गई,तब जाकर महिला को निकाला गया।

मगर तब तक महिला अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी रही।
प्रदेश में यह पहली घटना है जब कोई महिला बोरवैल में गिरी हो । इससे पहले बच्चों के खुले बोरवैल में गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पर किसी महिला के बोरवैल में गिरने की यह पहली घटना है। प्रशासन और आमजन की लापरवाही के चलते खुले बोरवैल से हादसे हो रहे हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *