कोर्ट परिसर में धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या

liyaquat Ali
2 Min Read

Dousa News : दौसा न्यायालय (Dausa Court)में बुधवार को पेशी पर आई महिला की पति ने खंजर से गोदकर हत्या कर दी। हत्या (Murder)के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया, हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा (District and Sessions Judge Girish Kumar Sharma) ने एसपी प्रहलाद सिंह (SP Prahlada Singh)को तलब किया। एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

दौसा के विशिष्ट न्यायालय में पेशी पर आई शीला देवी को पति अमर चन्द निवासी दौसा ने खंजर से पेट और गुप्तांग के समीप 15 से 20 बार ताबड़तोड़ हमले कर घायल कर दिया। जिससे पीडि़ता गिर पड़ी और खून बहने लगा।

हमले से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला को गम्भीर हालत में दौसा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वकील एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।

इस पर न्यायिक अधिकारी भी बाहर आ गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने  पुलिस अधीक्षक को तलब किया।

एसपी ने बताया कि महिला और उसके भाई टीटी के खिलाफ  कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया था तथा बुधवार को उसके फैसले की तारीख थी। इसी दौरान यह घटना घट गई।

घटना के बाद वकील धरने पर बैठ गए। जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा और एडवोकेट सांवलराम मीणा का आरोप है कि पीडि़ता खून से लथपथ उपचार के लिए जमीन पर तड़पती रही,लेकिन पुलिस ने उसे नहीं उठाया।

जब वकील पीडि़ता को अस्पताल (Hospital) ले जाने लगे तो पुलिस ने मदद करने वाले वकीलों के साथ मारपीट की। वकीलों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ  कारवाई की मांग की। फिलहाल वकील (lawyer)अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *