राजस्थान में तबादलों से हटेगी रोक ? अगले सप्ताह ब्यूरोक्रेट्स में बड़ा बदलाव 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों और कांग्रेस के विधायकों में चल रही आंतरिक तनातनी के बीच अब विधानसभा का सत्र समाप्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री पर तबादलों से रोक हटाने का दबाव बढ़ने लगा है और सरकार अगले सप्ताह से तबादलों पर रोक हटा सकती है इसी के साथ नहीं आने वाले सप्ताह में सरकार ब्यूरोक्रेट्स में बड़ा बदलाव करने की कवायद शुरू कर दी।

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र भी फिलहाल स्थगित हो गया हैं और सरकार का फोकस भी अपने कामकाज में तेजी लाने का है।

सूत्रों के अनुसार विधायकों ने तर्क दिया हैं कि ये साल विधानसभा चुनाव का हैं और ऐसे में वे अपने क्षेत्र के विकास में कोई असर नहीं छोड़ना चाहते है। इसलिए सरकार उन्हें अपने मर्जी से अधिकारी और कर्मचारी लगाने दें।

नवंबर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने की संभावना है। इससे पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता हैं और तब से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, तब सरकार कोई बड़ा फैसला भी नहीं कर सकेगी।

विधायकों के पास भी भी काम कराने के लिए छह माह का ही समय बचा है ऐसे में विधायक अब अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है।

बडा बदलाव क्या

सूत्रों के अनुसार सरकार आने वाले सप्ताह में प्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है बताया जाता है कि इस बदलाव में आईएएस आईपीएस आर ए एस और आरपीएस अधिकारियों की बड़ी सूचियां निकलने वाली है।

इन तबादला सूची में कई जिलों के जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक एडीएम और उपखंड अधिकारी बदले जाएंगे । सूत्रों के अनुसार इस तबादला सूची में भीलवाड़ा मैं नगर विकास न्यास सचिव जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीएम और कुछ उपखंड अधिकारी भी शामिल है

कब लगी थी तबादलों पर रोक

राज्य की गहलोत सरकार ने प्रदेश के तमाम विभागों में तबादलों पर 15 जनवरी से रोक लगा दी थी। अति आवश्यक मामलों में मुख्यमंत्री गहलोत की मंजूरी के बाद ही तबादले करने की छूट दी गई थी। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया था ।

कि राज्य सरकार की ओर से 23 मार्च, 2022 को अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाई गई थी और उसके बाद 10 माह से लगातार समस्त विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले चल रहे थे। हालांकि उस वक्त भी दबाव के बावजूद थर्ड ग्रेड शिक्षक के तबादले नहीं हो पाए थे। सरकार इन्हें बार बार टाल रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम