समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से होगा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार आरएमएस 2022-23 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद टोंक जिले में 1 अप्रैल से 10 जून 2022 तक की जाएगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए मिनिमम थ्रेषहोल्ड पैरामीटर्स के अन्तर्गत एनआइसी के माध्यम से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। इस पोर्टल का लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्विवकण्तंरण्दपबण्पद पर गेहुं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन नाम से उपलब्ध है।

टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी के स्पष्टता की दृष्टि से निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी हो एवं गिरदावरी पर जारी तिथि अंकित करना अनिवार्य है। गिरदावरी में पंजीकरण के लिए इच्छुक किसान के हिस्से, बोई गई फसल के नाम, क्षेत्र एवं रकबे का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर को राजस्व विभाग/भू-प्रबंध कार्यालय राजस्थान के पास उपलब्ध भूमि अभिलेख/गिरदावरी के ऑनलाइन रिकार्ड से एकीकृत किया गया है। गिरदावरी में जिसका नाम होगा उसी का पंजीकरण मान्य होगा। भू-प्रबंधन कार्यालय द्वारा जिले की तीन तहसीलों (निवाई, मालपुरा, नगरफोर्ट) का रिकार्ड ऑनलाईन होने से शेष है। ऐसी स्थिति में पोर्टल पर किसान द्वारा भूमि अभिलेख का रिकॉर्ड स्वयं इन्द्राज कर गिरदावरी की मूल प्रमाणित प्रति अपलोड करना आवश्यक है।

ऑनलाइन पंजीकरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम का गठन

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने विभिन्न क्रय केन्द्रों एवं किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया है। जिसके सदस्य व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समितियां, नायब तहसीलदार (टोंक, देवली, उनियारा, अलीगढ, मालपुरा), भू-प्रबंध कार्यालय के प्रतिनिधि एवं तकनीकी सदस्य जिला रसद कार्यालय के सूचना सहायक भागचंद सामरिया को बनाया गया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/