व्हाट्सएप डीपी ने नौकरानी की करतूतों का खोला राज,अब सलाखों में 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ कहते हैं कि जिस तरह झूठ कुछ उपाय नहीं छुपाया जा सकता आखिर कभी ना कभी झूठ बोला वह सबके सामने उजागर हो ही जाता है इसी तरह कोई भी अपराध हो उसे भी लंबे समय तक छिपाया नहीं जा सकता क्योंकि अपराधी और झूठ बोलने वाला कभी ना कभी गलती कर ही बैठता है ।

और वह गलती उसका राज खोल देती है ऐसी ही घटना देश की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आई जब एक नौकरानी की व्हाट्सएप डीपी ने उसकी सारी करतूत से पर्दा उठा दिया ।

मध्य प्रदेश के टीटी थाना नगर क्षेत्र की निशांत कॉलोनी में रहने वाले तथा शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव टीटी नगर थाना में एक रिपोर्ट दी कुछ समय से उसके घर से धीरे-धीरे कीमती आभूषण और नगदी चोरी हो रहे हैं ।

और उनका शक उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी पर है और इसी शक के चलते ने नौकरानी को करीब एक पखवाड़े पूर्व नौकरी से निकाल दिया है।

उनकी पत्नी के पास उस नौकरानी का व्हाट्सएप नंबर है और जब 1 दिन उसकी पत्नी ने नौकरानी के व्हाट्सएप डीपी पर फोटो देखा तो नौकरानी की कानों में जो झुमके पहने हुए थे ।

वे झुमके उसकी पत्नी के पास थे वैसे ही थे इस पर उनकी पत्नी ने शक होने पर लॉकर खोल कर देखा तो वह झुमके गायब थे इस पर उसकी पत्नी और उसका शक और ज्यादा बढ़ गया कि सारे गहने यह नौकरानी ही चुरा के ले गई है।

इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरानी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने प्रारंभिक पूछताछ में ही डॉक्टर भूपेंद्र के यहां चोरी करना स्वीकार कर लिया पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से निकेतन गर्ल टॉप नेकलेस जड़ाऊ सेट सोने की चूड़ियां आदि आभूषण जिनकी कीमत करीब ₹5000000 थी।

तथा ₹500000 की नकदी बरामद की पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि उस समय चोरी क्या करती थी जब डॉक्टर उनका परिवार घर के बाहर जाते थे यह किसी कार्यक्रम में चले जाते थे तब पीछे से वे चोरी करती थी।

बताया जाता है कि इस नौकरानी को डॉक्टर ₹8000 महीने देते थे और उसका पति संविदा पर नौकरी करता था ऐसे में इन दोनों की आय मिलाकर करीब 15 से ₹20000 महीने की थी लेकिन उसके बाद भी इस नौकरानी के घर ठाट बाट थे।

और घर में एसी लगा हुआ था किसी भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे तथा पूरी जिंदगी वाली शान तरीके से जीती थी 15 से ₹20 हजार की नौकरी में इस तरह के आलीशान जिंदगी जीना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम