लोगों को स्कॉक्का नाम की वेबसाइट करता था ठगी , गिरफ्तार,जानें

Website named Scokka used to cheat people, arrested, learn

Udaipur News। थाना झल्लारा पुलिस ने वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी भावेश पुत्र वालजी निवासी खेरावाड़ा थाना झल्लारा को गिरफ्तार किया है।

 एसपी विकास शर्मा ने बताया कि साइबर संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी मुकेश सांखला व सीओ सलूम्बर सुधा पालावत के सुपरविजन में अभियान चलाया हुआ है।

आम सूचना व साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से स्कॉक्का (SKOKKA) वेबसाइट के माध्यम से लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया। साइबर सेल के सहयोग से थाना झल्लारा पुलिस द्वारा आरोपी भावेश को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अपने मोबाइल से वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो पोस्ट कर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगता है। धोखे में आकर कई लोग सौदेबाजी कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर देते हैं।

 फर्जी खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपी अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है। विज्ञापन में जिन लड़कियों की फोटो उपलब्ध कराई जाती है, वह असल में उपलब्ध नहीं होती।

जहाजपुर मे लगे नालसा मेगा विधिक चेतना शिविर में सैकड़ों जनें हुए लाभान्वित, एक मुठ्ठी आंसमा पर हक हमारा भी है

केवल फोटो का झांसा देकर ग्राहकों को फसाकर ठगी करता है। ठगे जाने पर भी ग्राहक बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज करवाने में कतराते ।