हमें भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए: अभिषेक अग्रवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा।/ श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से चैत्र नवरात्रि एवं वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चल रहे नौ दिवसीय कार्यक्रमों के तीसरे दिन रामचरितमानस पाठ एवं हवन अनुष्ठान जारी रहा। भए प्रगट कृपाला दीन दयाला प्रसंग पर भावविभोर होकर पुष्प वर्षा के बीच भक्त आनंद लेते रहे। भक्तों द्वारा टेबल कुर्सी एवं आसन पर सामूहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ किया गया।

श्री घनश्याम माणम्या मांडल वालों ने व्यासपीठ से सभी श्रद्धालुओं को रामचरितमानस का एकल पाठ कराया। पंडित रामू के मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने हवन अनुष्ठान में सुख शांति की कामना को लेकर आहुतियां दी। पीत वस्त्र धारण करें सिर पर पगड़ी बांधे करीब 110 पुरुष एवं माताएं बहने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर रही थी। सामूहिक कार्यक्रम के दौरान रामधाम चैपाइयों से गुंजायमान होता रहा।

श्रद्धालुओं को ठंडाई का प्रसाद वितरण जारी रहा। ट्रस्ट के गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सुभाष बिड़ला एवं नवल झंवर सपत्नीक की यजमानी में हवन में आहुतियां दी गई।

संतों की भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी गोपाल अग्रवाल ने बखूबी निभाई और आगे भी निभाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद प्रसाद सोडाणी, शांतिलाल पोरवाल, संजीव गुप्ता, ललित हेड़ा, सत्यनारायण दानी, एडवोकेट रामपाल शर्मा, राकेश सिंहल, पार्षद पति मुकेश सेन, रामेश्वर नुवाल पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम