राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब से सक्रिय होगा WD जिससे इन क्षेत्रों में तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि के संकेत

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बीते 3 दिन से पश्चिमी विक्षोभ के कारण कहीं हल्की कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरने के समाचार है। 

आपकों बता दें हाल ही में आए ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल शाम से ही राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में, आज दिन में राजस्थान के मध्य व पूर्वी इलाकों में, मध्यप्रदेश के कई जिलो में व शाम ढलते-ढलते हरियाणा के पश्चिमी इलाकों में बारिश की दस्तक हो चुकी है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस समय उत्तरी जयपुर, टोंक, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर,सहारनपुर, हिसार, दक्षिण फतेहाबाद, ललितपुर, सोनभद्र जिले में बादलवाही के बीच गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात की गतिविधियां जारी है। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो रही है।

आने वाले दिनों में बरसाती गतिविधियों में इजाफा होगा पंजाब, हरियाणा पूर्वी राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात औऱ कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।ताजा पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान में साथ लगते लद्दाख के इलाको पर बना हुआ है।

 इस पश्चिमी विक्षोभ से प्रेरित हवाओं का परिसंचरण क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान व साथ लगते गुजरात के इलाकों पर बना हुआ है।एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर राजस्थान पर मौजूद है।

एक निचले स्तर की ट्रफ उत्तर पूर्वी राजस्थान से उत्तर अरब सागर तक बनी हुई है। जो पश्चिमी व मध्य राजस्थान, कच्छ औऱ पश्चिमी गुजरात के भागो से गुजर रही है।

एक अन्य ट्रफ दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से बांग्लादेश तक बनी हुई है जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम-बंगाल के ऊपर बनी हुई है।

 एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के भागों पर आ चुका है, जो 19 तारीख से भारत को प्रभावित करना शुरू कर देगा।

कल लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बिझरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी।कुछ जगह भारी बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

राजस्थान के पूर्वी हनुमानगढ़, पूर्वी चूरु, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा व टोंक जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएंगी। कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

पश्चिमी हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पश्चिमी चूरु, पुर्वी नागौर, सीकर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर व पूर्वी बाड़मेर जिले में बादलवाही व

गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ एक जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

जैसलमेर, बीकानेर, पश्चिमी नागौर, जोधपुर औऱ पश्चिमी बाड़मेर जिले में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला बना रहने की संभावना है।

दोपहर बाद अगर कहीं बादल बने तो छिटपुट जगह बूंदाबांदी या हल्की फुल्की बरसात हो सकती है।उत्तर प्रदेश में कल सीजन की पहली सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां होने वाली है।

कल राज्य के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, बुलंदशहर, गौतम बुधनगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी

 बहराइच, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर व उन्नाव जिले में सघनी बादलवाही और कई जगह गरज चमक के साथ बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम