बीसलपुर बांध में पानी आवक की हुई तेज, सुबह 8 बजे तक 307.29 आरएल मीटर

डेम के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया गत दिनों से भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले में बारिश नही हो रही थी। इससे पानी की आवक धीमी हो गई थी। इसके बाद गत दो दिनों से इन जिलों में बारिश के दौर ने जोर पकड़ लिया है

dainik reporters

 

देवली

बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने के साथ डेम में पानी की आवक तेज हो गई हैं। रविवार सुबह 8 बजे तक डेम का जल स्तर 307.29 आरएल मीटर तक पहुँचा गया है।

डेम के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया गत दिनों से भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले में बारिश नही हो रही थी। इससे पानी की आवक धीमी हो गई थी। इसके बाद गत दो दिनों से इन जिलों में बारिश के दौर ने जोर पकड़ लिया है।

अब त्रिवेणी का गेज 1.65 मीटर हो गया है। जबकि बीते 24 घण्टो के भीतर डेम में क्षेत्र में 19 एम एम बारिश हुई हैं। उन्होंने सम्भावना जताई कि केचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण डेम में और पानी की आवक होगी।