Deoli News: शहर की ज्योाति कॉलोनी (Jyoti Colony में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) व बजरंग दल (Bajrang dal) के तत्वाधान में शस्त्र पूजन (Arms Worship) किया गया।
Deoli News: शहर की ज्योाति कॉलोनी (Jyoti Colony में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) व बजरंग दल (Bajrang dal) के तत्वाधान में शस्त्र पूजन (Arms Poojan) किया गया।
इस दौरान ज्योति कॉलोनीवासियों ने अपने-अपने शस्त्र एक ही स्थान पर एकत्रित किए। इस दौरान सामूहिक रूप से शस्त्रों की रोली का तिलक कर लच्छा बांधकर पूजन किया। इस दौरान वातावरण जय श्री राम के जयकारें गूंज उठा।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण्गोपाल शर्मा, जिला सह मंत्री जसवंतसिंह चौहान खण्ड कार्यवाह केएल पीला, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, रमेशचन्द सेन, प्रहलाद सेन, भंवरजय सिंह, तेजेन्द्र पारीक,
कमलसिंह राणावत, ललित पांचाल, आशीष लक्षकार, सीताराम माली, गौरव बैरवा, अजयसिंह शक्तावत, कुलदीप सिंह, भरत वाल्मिकी, कृतेश जैन, विशाल जैन, शिवांस पाराशर, कपिल गुर्जर, निखिल जैन समेत लोग उपस्थित थे।