विप्र कल्याण बोर्ड ब्रह्मण समाज के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध- महेश शर्मा 

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर। राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड ने ब्राह्मण समाज की चहुमुखी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध विप्र कल्याण बोर्ड अब विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सलाह लेकर राज्य सरकार को सुझाव प्रेषित करेगी।

इसके लिए विप्र कल्याण बोर्ड ने राजनीति, शैक्षणिक, आर्थिक, विधिक, व्यापार, धर्माचार्य, पत्रकार, और वेद शिक्षा से जुडे अनुभवी विशेषज्ञों की ‘विशेषज्ञ सलाहकार समिति’ का गठन किया है।

 राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने विशेषज्ञ सलाहकार समिति में विभिन्न क्षेत्रों के पारंगत एक्सपर्ट को इसमें शामिल किया है।

राजनीति क्षेत्र से पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और मसूदा से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक, धर्म क्षेत्र से विप्र समाज के धर्माचार्य गलता पीठ के आचार्य अवधेशाचार्य, नागौर के श्री बालाजी सेवाधाम के आचार्य बजरंग दास, सामाजिक संगठन से सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विजय हरितवाल और हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बिरदी चंद शर्मा और ब्राह्मण कल्याण परिषद के प्रदेश संयोजक क्रांति तिवाड़ी,

प्रशासनिक क्षैत्र के पूर्व आईएएस अधिकारी सतीशचन्द देराश्री और आईपीएस अधिकारी डीआईजी जगदीश चंद्र शर्मा, पत्रकारिता क्षेत्र से पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा, विधिक क्षेत्र से अतिरिक्त महाधिवक्ता विभूति भूषण शर्मा,

विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट, विप्र कार्मिक समूह से आर ए एस डाॅ. गोवर्धन लाल शर्मा, एसीटीओ कौशल भारद्वाज, शैक्षणिक सेवा से वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. नरेश दाधीच और डाॅ. पुष्पा सारस्वत, चिकित्सा सेवा से सौबर संस्था के अध्यक्ष डाॅॉ शिव गौतम और विप्र सेना के डाॅॉ सर्वेश जोशी,

पुजारी संघ से महेश प्रसाद शर्मा, ज्योतिष क्षेत्र से विधि विभाग की उपनिदेशक ज्योतिषाचार्य लता श्रीमाली और इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी रिसर्च सेंटर के पवन कुमार शर्मा , व्यापार संगठन क्षेत्र से राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा, राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय बासोतीया,

विप्र महिला प्रतिनिधि राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला अध्यक्ष अरुणा गौड़, युवा प्रतिनिधि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, टीएसपी क्षेत्र से बांगड़ प्रांतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा से प्रतिनिधि मनीष जोशी,

वैदिक सेवा से राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर देवेंद्र कुमार वेदाचार्य और सुधाकर वेदाचार्य कमेटी के सदस्य होगे। श्री शर्मा ने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य इस समिति के स्थायी सदस्य होंगे।

राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने जानकारी दी कि यह समिति मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं तथा ट्रस्ट में सेवा, पूजा करने वाले बतौर कार्मिक कार्य करने वाले पुजारियों /सेवकों तथा कर्मचारियों को रोजगार के बेहतर अवसर / सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से अध्ययन कर राज्य सरकार को सुझाव देगी।

इन वर्गों के आर्थिक समृद्धि के लिये इस समाज के लिये विभिन्न योजनाएं तथा रोजगार को बढ़ावा देने के सुझाव देगी। ब्राह्मण समाज की सामाजिक बुराईयों /कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने हेतु राज्य सरकार को अभिशंषा के साथ सुझाव देना

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम