बिहाड़ा रोड की चोड़ाईकरण व मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन 

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) NH148D से सावर प्रतापपुरा तक जर्जर हो चुकी सड़क के चोड़ाईकरण व मरम्मत को लेकर बिहाडा पंचायत के ग्रामीणों ने भाजपा के ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार मीणा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया‌।

युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार मीणा ने बताया कि बिहाडा पंचायत की डामर सड़क जो की काफी पुरानी है यह सड़क NH148D से सावर प्रतापपुरा तक की और डिस्ट्रिक बार्डर तक जाती है इस सड़क पर पिछले एक वर्ष से गड्डे बने हुए तथा इसकी चौड़ाई कम होने से आये दी हादसे होते हैं ।

साथ ही बिहाडा पंचायत की सीनियर सेकण्डरी स्कूल में बच्चों को आने जाने में परेशानी व दुर्घटना का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सरपंच शंकर रेगर, सोनू सुवालक, कालू पटेल अखेपुरा, उगम लाल कीर, खेमराज कीर, कालू कीर, बद्री कीर, गोपी कीर, रामस्वरूप मीणा, सोजी नरूका,

मोलक रेगर, रामदेव भील, मोनू मेघवंशी, कैलाश भील, राजेंद्र मीणा, अनु सिंह, फूलचंद रेगर, कैलाश रेगर, सुनील सैन, शंकर सिंह नरूका, कालू मीणा, संतोष गुर्जर, गणराज गुर्जर मौजूद थे।

 

कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बारिश से हुए फसल खराबे की स्थिति का जायजा लिया

टोंक। बीते दो-तीन दिन से हुई बारिश से जिले में हुए फसल खराबा की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार,आयुक्त कानाराम एवं अतिरिक्त निदेशक यशपाल महावत टोंक जिले के दौरे पर रहे।

प्रमुख शासन सचिव ने ग्राम मूंडिया,मेहंदवास एवं बंथली का दौरा कर फसल खराबे की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय मेहंदवास में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल,कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बी एल शर्मा,उपनिदेशक राधेश्याम मीणा, सहायक निदेशक दिनेश कुमार बैरवा,बाबू लाल यादव एवं सहायक निदेशक (उद्यान)राजेंद्र सामोता से चर्चा की।

ग्राम पंचायत बंथली में खेत में कटकर पड़ी फसल को बरसात से हुए नुकसान की स्थिति को देखा। उच्चाधिकारियों को कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुगर सिंह मीना ने जिले में फसल बीमा एवं अब तक हुई बुवाई की स्थिति से अवगत कराया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365