विकास में कोई कमी छूटने नहीं देंगे: प्रशांत बैरवा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – जिले के  निवाई क्षेत्र  के झिलाय गांव में बुधवार को किले के पीछ़े राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने 5 लाख रूपयें से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या छह, 15 लाख रूपयें से गुरू गोवलकर योजना में निवाई-बौंली रोड़ स्थित श्मशान घाट की चार दिवारी, यादव गोपालपुरा मे 10 लाख रूपयें की लागत बने सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बैरवा ने कहा कि यह गांव उनकी जन्मभूमि है।

यहां वे विकास की कोई कड़ी छूटने नहीं देंगे। सरकार ग्रामीण विकास के लिए हमैशा तत्पर है, इसके लिए प्रयास भी कर रही है। इस दौरान विधायक मद से हरिपुरा विद्यालय में एक कमरा व चार दिवारी बनवानें की, झिलाय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवानें, चैनपुरा से झिलाय बड़े तालाब तक नहर को पक्की बनवाने की भी घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रह प्रधान चन्द्रकला गुर्जर ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनने से महिलाओं व बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार, आयरन की गोली व अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।

सरपंच भंवरलाल यादव ने पांच साल में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए गए विकास कार्यो को आम जनता के समक्ष पेश किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, उपखण्ड़ अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा, विकास अधिकारी सरोज बैरवा, सीडीपीओ बंटी बालोटिया, प्रतिपक्ष नेता राजकुमार करनाणी, पारस पहाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, सरपंच भंवरलाल यादव, उपसरपंच रामगोपाल विजय, वाडऱ्पंच हीरालाल कसाणा, ममता विजय, गीता परिड़वाल, प्रदीप नायक, दांखा देवी सिंगवाडिय़ा, शरीफन बानों, गुड्डी विजय, विजय बैरवा, उषा मिश्रा, मुकेश गुर्जर, पूर्व वाडऱ्पंच सुरेश विजय, धर्मेन्द्र जैन, रामपाल सिंगवाडिय़ा, राधेशयाम सिंगवाडिय़ा, राकेश विजय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.