विजयादशमी पर्व आज बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News : विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर  श्रीरामलीला (Shreeramleela)एवं दशहरा महोत्सव समिति (Dussehra mahotsav Committee)नगरपरिषद टोंक(Nagar Parishad Tonk) के तत्वावधान में आयोजित दशहरा महोत्सव पर्व पर दशहरा मैदान स्टेडियम(stadium) के पास  रावण-कुंभकरण-मेघनाथ के पुतला का दहन किया जाएगा। वहीं गांधी खेल मैदान पर भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा(Pooja Meena) एवं समिति के मिथलेश गर्ग, विष्णु गोयल मामा ने बताया कि श्रीरामलीला एवं दशहरा महोत्सव समिति नगरपरिषद टोंक के तत्वावधान में रावण दहन हाट बाजार प्राईवेट बस स्टेण्ड में किया जायेगा। रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ के पुतले जयपुर से बनकर आए है।

उन्होने बताया कि रावण (Raven)का 51 फूट एवं कुम्भकरण व मेघनाथ के 31-31 फूट पुतले बनकर तैयार हो गये, जिन्हे हाट बाजार प्राईवेट बस स्टेण्ड में खड़े कर दिए गए है। रावण के बनाने वाले नईम भाई ने बताया कि  रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ के पुतले जयपुर के कारीगरों द्वारा बनवाये गये है। जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगें।

इस बार रावण की आंखें से निकलने वाली रोशनी, मुंह की आवाजे एवं पहली बार रावण द्वारा मशीन गन चलाना आकर्षण का केन्द्र रहेगा। साथ ही भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसी दिन रात को रावण के दहन के उपरांत रामलीला रंगमंच पर गांधी पार्क में भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

श्रीरामकृष्ण मन्दिर सेठ रामगोपाल मांगीलाल अग्रवाल धर्माथ ट्रस्ट टोंक(Aggarwal Dharmath Trust Tonk) के द्वारा विजयदशमी पर गांधी खेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होगा।

ट्रस्ट के मंत्री राजीव बंसल ने बताया कि श्रीरामकृष्ण मन्दिर सेठ रामगोपाल मांगीलाल अग्रवाल धर्माथ ट्रस्ट टोंक के द्वारा श्री रामकृष्ण मंदिर नोशे मियां के पुल से रवाना होकर बडा कुआ, राज टाकीज होते हुए गांधी खेल मैंदान में रावन दहन किया जायेगा। जिसकी उँचाई 51 फीट हैं।  जिसमें पंचमुखी हनुमान व्यायाम शाला द्वारा व्यायामकला का प्रदर्शन किया जायेगा

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *