विधिवत पूजा अर्चना के बाद गांधी गौशाला मे बने नऐ गौ शैड मे गायों को रख कर किया शुभारम्भ

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – श्री गांधी गौशाला(Shri Gandhi Gaushala) मे आज पडिंत श्री शिव शंकर जी शर्मा ने गांधी गोशाला परिसर के गोकुलधाम में बने नए गो शैड का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद एवं गौ भक्त व दानदाता सूरजमल जी सावर वाले ईश्वर लाल सोनी रामूजी काहल्या.. लड्डू जी किराड़ धनीराम जी गुप्ता करूणानिधी पारीक आदि गो भक्तों ने गौ माता का पूजन करके गो शेड में छोड़ा गौशाला समिति के पदम जी गर्ग व दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि यह शैड 111 ,× 54 फीट लंबा है इस पुरे शैड को बनाने मे लगभग 15 लाख रूपये की लागत आई है एवं इसमें लगभग 150 गौ माताओं को रखने की व्यवस्था की गई है जिसमें चारे के लिए ठाणे व पानी पीने व नमक के लिए हौज बनाई गई है इस परिसर में गौ माताओं के घूमने व हवा व रोशनी का भी पूरा ध्यान रखा गया है


गौशाला समिति के राजू जी खंडेलवाल व बाल किशन जी गर्ग ने बताया कि इस शैड का नीव पुजन माननीय शिवलहरी जी भाईसाब(सेवा प्रमुख राजस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ )संत तुलसीदास जी महाराज( रामनगर दरबार) के कर कमलों द्वारा किया गया था जो आज पुरी तरह बनकर तैयार हो चुका है

आज इस अवसर पर गौशाला समिति के गिर्राज जी खंडेलवाल सुनील गुप्ता,सोनू जैन ,मनोज डिग्गी .आदि गौभक्त भी उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.