विधायक ने किया बैनर का विमोचन, नेत्र शिविर 13 मार्च को पीपलूंद मे

Firoz Usmani
1 Min Read

Jahazpur News ( आजा़द नेब ) ग्राम पंचायत पीपलूंद के सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अंधता निवारण समिति कोटा के आर्थिक सहयोग से डी. डी. नेत्र सेवा फाउंडेशन द्वारा जनसेवा ट्रस्ट जहाजपुर एवं ग्राम पंचायत पीपलून्द, के संयुक्त तत्वाधान में  13 मार्च शुक्रवार को भारत निर्माण, राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, पीपलून्द मे सुबह 10 बजे से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें मरीज अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ मे लाना अनिवार्य होगा। इस शिविर की तैयारियां जोरों पर है। आज स्थानीय विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा बैनर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर सरपंच शैतान मीणा, शिवराज मीणा, अन्नू सिंह मीणा अशोक मीणा, अजित सिंह मीणा, मुकेश धाकड़, देवराज गुर्जर, भैरू लाल मीणा, कल्याण मल बलाई, पार्षद राकेश पत्रिया, राजीव कांटिया, गाड़ोली ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मस्तान मीणा, महेन्द्र गैरुटा, रमेश मीणा, रविन्द्र कानावत, महेन्द्र सिंह कानावत, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।