विधानसभा अध्यक्ष डॉ .सीपी जोशी ने दिखाए सख्त तेवर, दिलावर को दी चेतावनी

liyaquat Ali
3 Min Read

सर्दी से किसान की मौत, मुआवजे पर सदन में हंगामा

Jaipur News । झालावाड जिले में सर्दी के कारण किसान की मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने के मामले में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में हंगामा हुआ। भाजपा के मदन दिलावर ने यह मामला उठाते हुए कोटा संभाग में किसानों की मौत तथा मुआवजे की जानकारी मांगी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि वहां एक वर्ष में 8 किसानों की मौत हुई जिसमें 5 किसानों को मुआवजा दे दिया गया तथा दो किसानों ने आवेदन नहीं किया।

इसके अलावा एक किसान की सर्दी से मौत हुई जो नियमों में नहीं होने के कारण मुआवजा नहीं दिया गया। इस पर दिलावर अपनी सीट से उठकर बोलने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष ने मदन दिलावर को फटकार लगाते हुए कह दिया कि आप सदन से बाहर चले जाइए।


इस पर सभी भाजपा सदस्य विरोध में बोलने लगे और हंगामा हो गया और सभी सदस्य वैल में आ गए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायकों के बीच तीखी तकरार भी हुई।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि स्पीकर साहब आप इतने गंभीर सवाल में नाराज ना हो तो जोशी ने खड़े होकर कहा कि कृपया कर आप मुझे डिक्टेट ना करें। कटारिया ने स्थिति संभाली और कहा कि संसदीय कार्यमंत्री ने उत्तर दिया है कि सर्दी से मौत पर मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है, जबकि कृषि मंडी दो लाख रुपए तक का मुआवजा दे सकती है।


इस पर विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत प्रश्न पूछा गया था और उसमें मुआवजे का प्रावधान नहीं है। कटारिया बोले कि कृषि विपणन मंत्री से प्रश्न पूछा गया था और उसमें मुआवजे का प्रावधान है। कटारिया के बार-बार बोलने पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान कृषक साथी योजना 2009 के तहत मुआवजा दिया गया है, अगर इसमें सर्दी से मौत पर मुआवजे का प्रावधान है तो मैं अपनी गलती मान लूंगा।


इससे पहले मंत्री धारीवाल ने अपने जवाब में बताया कि कोटा संभाग में अक्टूबर 2019 से फरवरी 2020 तक 8 किसानों की मौत हुई हैं, जिनमें एक किसान की शाम को धनिया काटते समय खेत में तबीयत खराब हो गई और रात में ठंड लगने से मौत हो गई।   

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.