चौरु / सुरेन्द्र शर्मा ।अलीगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोह के हौंसले दिनों दिन बूलंद होते जा रहे हैं। अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि को पुलिस द्वारा की जाने वाली रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंक सवाई माधोपुर हाईवे पर स्थित बेगमपुरा के पास लसाडिया ग्राम के रोड पर स्थित आश्रम में विगत रात्रि को चोरों ने आश्रम के ताले तोड़कर बक्से में रखें ।
करीब पचास हजार रुपए की नगदी, तीन एच पी की दो मोटर , दो गैस सिलेंडर दो पंखे के स्टैंड, आश्रम का ट्रांसफार्मर भी टूटा हुआ मिला एवं एक हारमोनियम बाजा भी अज्ञात चोर ले गए।
इसी दौरान चोरों ने दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया आश्रम के बाहर दीवार के पास स्थित चाय की केबिन के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर की टंकी सहित अन्य सामान चुराया।