अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार तोड हजारों की नकदी सहित लाखों के जेवरात किये पार, एक अन्य बाईक भी हुई चोरी

liyaquat Ali
3 Min Read
Aligarh, (Shivraj Meena): उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के अलीगढ़ थानान्तर्गत सहादतनगर गांव में बीती रात शनिवार-रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम देते हुये एक मकान की दीवार तोडकर लाखों के जेवरात, नकदी व बाईक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना का पता रविवार सुबह परिजनों के नींद से जागने के बाद चला।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बीती शनिवार रात्रि को क्षैत्र के सहादतनगर गांव निवासी मनराज पुत्र जगदीश मीणा के मकान की दीवार को लोहे के सरियों व नुकीले औजारों से तोड़कर लोहे के बक्से में रखे डेढ़ किलो चांदी की कणकती, कडूल्या, पायजेब व दस ग्राम सोने की अंगूठी, लॉकेट आदि के अलावा बक्से में रखी ₹50000 की नगदी को अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। वहीं अज्ञात चोर इसी गांव के ही हरगोविंद पुत्र मोतीलाल मीणा के मकान के बाहर खड़ी उसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल को भी चोरी करके ले गये। रविवार सुबह जैसे ही गांव में चोरी होने की भनक लगी तो बाद में मौके पर लोगों की भारी जमा हो गई। पीड़ित मकान मालिक मनराज मीणा के परिजनों ने मकान का ताला खोला तो घर के अंदर  कपड़े बिखरे हुए थे, बक्सा खुला हुआ था व ताला टूटा हुआ था।वही देखा तो सुरंग की तरह दीवार भी टूटी हुई मिली।
जिसके बाद पीडित परिवार व ग्रामीणों ने तुरन्त चोरी की घटना की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी।
सूचना के बाद अलीगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामफूल, रामप्रसाद सैनी, रामावतार शर्मा व कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव आदि ने घटनास्थल पर पंहुच मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस थाना सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्र शिवराज मीना भी मौजूद रहे।

 

Contents
Aligarh, (Shivraj Meena): उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के अलीगढ़ थानान्तर्गत सहादतनगर गांव में बीती रात शनिवार-रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम देते हुये एक मकान की दीवार तोडकर लाखों के जेवरात, नकदी व बाईक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना का पता रविवार सुबह परिजनों के नींद से जागने के बाद चला।जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बीती शनिवार रात्रि को क्षैत्र के सहादतनगर गांव निवासी मनराज पुत्र जगदीश मीणा के मकान की दीवार को लोहे के सरियों व नुकीले औजारों से तोड़कर लोहे के बक्से में रखे डेढ़ किलो चांदी की कणकती, कडूल्या, पायजेब व दस ग्राम सोने की अंगूठी, लॉकेट आदि के अलावा बक्से में रखी ₹50000 की नगदी को अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। वहीं अज्ञात चोर इसी गांव के ही हरगोविंद पुत्र मोतीलाल मीणा के मकान के बाहर खड़ी उसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल को भी चोरी करके ले गये। रविवार सुबह जैसे ही गांव में चोरी होने की भनक लगी तो बाद में मौके पर लोगों की भारी जमा हो गई। पीड़ित मकान मालिक मनराज मीणा के परिजनों ने मकान का ताला खोला तो घर के अंदर  कपड़े बिखरे हुए थे, बक्सा खुला हुआ था व ताला टूटा हुआ था।वही देखा तो सुरंग की तरह दीवार भी टूटी हुई मिली।जिसके बाद पीडित परिवार व ग्रामीणों ने तुरन्त चोरी की घटना की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी।सूचना के बाद अलीगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामफूल, रामप्रसाद सैनी, रामावतार शर्मा व कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव आदि ने घटनास्थल पर पंहुच मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस थाना सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्र शिवराज मीना भी मौजूद रहे।पुलिस जानकारी एवं घटनास्थल की मौका स्थिति के अनुसार चोरों ने पहले तो मकान के पीछे से जाली जंगले की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब जंगला खिड़की नहीं टूटा तो उन्होंने लोहे के सरियों व नुकीले औजारों की मदद से करीब दो फीट चौड़ी पक्की दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं अज्ञात चोर घटना के बाद बक्शे को खुला छोडकर नकदी व जेवरातों के साथ मकान के पीछे तोडी गई दीवार से मूंगफली की बोरियों व कपडों को साथ ले गये, कुछ सामानों व कपडो को बिखेर गये।सहादतनगर गांव में एक ही रात में हुई इन दो अलग अलग चोरी की घटना के बाद लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ईधर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी डकेती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जानकारी एवं घटनास्थल की मौका स्थिति के अनुसार चोरों ने पहले तो मकान के पीछे से जाली जंगले की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब जंगला खिड़की नहीं टूटा तो उन्होंने लोहे के सरियों व नुकीले औजारों की मदद से करीब दो फीट चौड़ी पक्की दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं अज्ञात चोर घटना के बाद बक्शे को खुला छोडकर नकदी व जेवरातों के साथ मकान के पीछे तोडी गई दीवार से मूंगफली की बोरियों व कपडों को साथ ले गये, कुछ सामानों व कपडो को बिखेर गये।
सहादतनगर गांव में एक ही रात में हुई इन दो अलग अलग चोरी की घटना के बाद लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ईधर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी डकेती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *