उनियारा में नेहरू युवा केन्द्र टोंक द्वारा एक द्विवसीय ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

liyaquat Ali
3 Min Read

क्षेत्र के 17 युवा मण्डल के 80 पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

अलीगढ,(शिवराज मीना)। नेहरू युवा केन्द्र टोंक, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को एक द्विवसीय ब्लॉक स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन कृषि मण्डी प्रांगण उनियारा में किया गया। कार्यक्रम में उनियारा ब्लॉक के 17 युवा मण्डलों से करीब 80 युवा सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप धाकड़ रहे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा समन्वयक हीतेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय उनियारा के प्रोफेसर व्याख्याता विशाल कांटिया रहे।


नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार सहित अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाकर दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बीईईओ रामस्वरूप धाकड ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुये युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार से दुख-सुख पाकर उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में जाकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। वहां पर उनका जो संभाषण था कि भाइयों और बहनों की पंक्तियों को बोलकर उन्होंने किस प्रकार शिकागो सम्मेलन में मौजूद धर्मावलंबियों को अपनी ओर आकर्षित किया था।

साथ ही पूर्व बीईईओ धाकड़ ने युवाओं को पढाई के साथ-साथ देश, समाज व गांव की सेवा में योगदान के लिए भी प्रेरित किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार ने युवाओं को अपने सम्बोधन में नेहरू युवा केंद्र की कार्यविधी व गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उसकी स्थापना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। वहीं डीवाईसी हितेश कुमार ने युवाओं को नेहरू जी की युवाओं के प्रति सकारात्मक सोच व विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर व्याख्याता विशाल कांटिया ने युवाओं को नियमित व्यायाम करने व योग करने के फायदे के बारे में बताया। उन्होंने राजस्थान पत्रिका की तरफ से चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान के बारे में भी युवाओं को जानकारी देकर शपथ भी दिलवाई गई।

वहीं एनवाईवी हरीप्रसाद व महावीर सेन ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा मण्डलों के विकास व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम में उनियारा-अलीगढ़ ब्लॉक के समस्त मीडिया संवाददाताओं का नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार द्वारा स्वागत सम्मान कर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र टोंक द्वारा सभी अतिथियों व मीडियाक्रमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.