उनियारा मे मिला कोरोना का पॉजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Uniara news (संदीप गुप्ता ) । उनियारा कस्बे के वार्ड नंबर 12 में एक को कोरोना का पॉजिटिव मिला ।ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र खींची ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 12 तबेला स्थित एक व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव पाया गया ।वह घर पर ही पहले भी बीमारी की हालत में था।

रविवार को वह टोंक चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए गया ,जहां उसकी सैम्पलिंग की गई, वहां से रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया इस पर तुरंत उनियारा चिकित्सालय की टीम डॉ पीयूष गोयल के नेतृत्व में कोरोना पेशेंट के घर पहुंची और कोरोना पेशेंट को पुलिस की सहायता से टोक भिजवाया गया।

साथ ही घर पर रह रहे लोगों की सेम्पलिंग की गई इस दौरान वहां तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा ,अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे ,पुलिस थाना अधिकारी राधाकिशन मीणा ने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को टोक के लिए एंबुलेंस से रवाना किया।

इस दौरान तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा सहित अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने वार्ड नंबर 12 के तबेला स्थित रोड को एवं अन्य उस वार्ड की गलियों को सीज कर दिया गया ,साथ ही पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई मुख्य रास्ते को सुचारु रखा गया है और उस इलाके में किसी की आने जाने की बिना इजाजत परमिशन नहीं दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम